नशे में टल्ली सिपाहियों का तमंचे पर डिस्कों- तमंचेबाज अरेस्ट व सस्पेंड
चेकिंग के दौरान भी कार में तमंचे पर डिस्को कर रहे दो तमंचेबाज पुलिसवालों को निलंबित करते हुए अरेस्ट कर लिया गया है
प्रयागराज। आम लोगों से इतर नशे में टल्ली होकर चेकिंग के दौरान भी कार में तमंचे पर डिस्को कर रहे दो तमंचेबाज पुलिसवालों को निलंबित करते हुए अरेस्ट कर लिया गया है। लिखा पढ़ी के बाद दोनों तमंचेबाज सिपाहियों के साथ कार में सवार उनके साथी को भी जेल भेज दिया गया हैं। उधर दोनों तमंचेबाज सिपाहियों के साथ महिलाओं, नाबालिगों एवं बच्चियों से संबंधित मामलों में संवेदनहीनता बरतने वाले थाना प्रभारी को भी एसएसपी निलंबित कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए कार में सवार होकर तमंचे पर डिस्को करने वाले दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। नशे में टल्ली होकर तमंचे पर डिस्को करने वाले दोनों तमंचेबाज गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिए हैं। दरअसल चेकिंग के दौरान जब प्रशिक्षु आईपीएस एवं प्रभारी थानाध्यक्ष घूरपुर चिराग जैन ने कार में सवार होकर जा रहे सिपाहियों को जांच पड़ताल के रोका तो नशे में टल्ली दोनों सिपाही अपने ही अधिकारी पर रौंब डालने लगे। कार में उस समय एक अन्य व्यक्ति भी सवार था जिसका पुलिस विभाग से कोई सरोकार नहीं था।
सिपाहियों की इस हरकत का संज्ञान लेते हुए तत्काल सिपाही कुशल द्विवेदी एवं सिपाही मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएससी अजय कुमार ने 2007 बैच के सिपाही कुशल द्विवेदी एवं 2001 बैच के मृतक आश्रित कोटे से सिपाही मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी को जो मौजूदा समय में थाना कोतवाली पर तैनात है को निलंबित कर दिया है। इनके पास से 32 बोर का एक देसी पिस्टल पकड़ा गया है। कार में जांच पड़ताल के दौरान मोहसीन सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद सलीम सिद्दीकी मेवाती साउथ मलाका थाना कोतवाली भी घूम रहा था।
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने थाना प्रभारी कोरांव, दारोगा संतोष कुमार तथा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के विरुद्ध मिल रही शिकायतों की जांच के आदेश दिए थे। शिकायत मिल रही थी कि थाना प्रभारी महिलाओं, नाबालिगों और बच्चियों से संबंधित महिला हेल्प डेस्क पर शिकायतों को न ही गंभीरता से ले रहे हैं और न ही कोई कार्रवाई कर रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कोरांव थाना प्रभारी संतोष कुमार के खिलाफ जांच बैठा दी गई थी। जांच अधिकारी एसपी गंगापार को बनाया गया था।