क्राइम ब्रांच के छापे में 1400 करोड़ रूपए की ड्रग्स बरामद-पांच अरेस्ट
ड्रग्स के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छापामार कार्यवाही कर 1400 करोड़ रुपए कीमत की 700 किलो से भी ज्यादा ड्रग्स बरामद करे।
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल वर्ली यूनिट की ओर से ड्रग्स के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छापामार कार्यवाही कर 1400 करोड़ रुपए कीमत की 700 किलो से भी ज्यादा ड्रग्स बरामद की गई है। ड्रग्स कारोबार के इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार आरोपी मुंबई से जबकि एक आरोपी को नालासोपारा से दबोचा गया है।
बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल ने छापामार कार्यवाही करते हुए बडी उपलब्धि हासिल की है। विभाग के अधिकारी ने बताया है कि हमारी यूनिट को सरकार की ओर से स्वास्थ्य के लिहाज से प्रतिबंधित की गई दवाओं का जखीरा होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिसके चलते क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की गई और उसे छापामार कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया।
पूरी तरह गोपनीय तरीके से की गई इस छापामार कार्यवाही के दौरान मौके पर प्रतिबंधित की गई मेफेड्रोन दवा बनाए जाने की बात सामने आई है। अफसर के मुताबिक हाल ही के दिनों में पुलिस की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ की गई है यह सबसे बड़ी कार्यवाही है। जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। ड्रग्स कारोबारी