UP पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की साढ़े 5 करोड की ड्रग्स - ADG प्रशांत
पुलिस ने लगभग साढ़े 5 करोड रुपए के अवैध मादक पदार्थों को बरामद कर इसकी बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने का काम किया है
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लगभग साढ़े 5 करोड रुपए के अवैध मादक पदार्थों को बरामद कर इसकी बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने का काम किया है। इस अभियान में पुलिस ने 702 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 785 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हुक्का बार एवं अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध प्रदेश के समस्त जनपदों में एक साथ अभियान चलाया था। जिसमें 24 घंटे के अंदर 22 कमिश्नरेट एवं जनपद में यह अभियान चलाया गया। यूपी पुलिस ने लखनऊ, कानपु,र वाराणसी, गौतमबुध नगर कमिश्नरेट में तो आगरा, बरेली, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, इटावा, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, अयोध्या, बाराबंकी, मेरठ, गाजियाबाद ,सहारनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और प्रयागराज जनपद में संचालित 342 हुक्काबारों में दबिश दी थी। इसके साथ साथ यूपी पुलिस ने समस्त जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ 4338 स्थानों पर दबिश दी गई। हुक्का बार एवं मादक पदार्थों के तस्करों की दबिश एवं चेकिंग की कार्रवाई के दौरान अवैध मादक पदार्थ एंव अवांछनीय सामग्री जैसे हुक्का फ्लेवर, हुक्का पाइप, अवैध तंबाकू , चिलम, हुक्का के पैकेट, इलेक्ट्रिक स्पार्क गन, नाइट क्वीन, अवैध देसी व विदेशी शराब, बियर , नशीला पाउडर, गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक, डायजापाम, अल्प्राजोलाम, डोडा, अफीम आदि सामग्री बरामद की है।
एडीजी कानून एंव व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस के अभियान में विभिन्न जनपदों के विभिन्न थानों पर 702 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिसमें 785 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यूपी पुलिस ने इस दौरान 5 करोड़ 58 लाख 29 हजार 385 रुपये के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं। यूपी पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।