ट्रक के नीचे दबकर चालक की मौत
बस स्टैंड पहुंचने से पहले बैरिंग खराब होने से ट्रक का एक पहिया निकल गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की;
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज ट्रक के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारी भरकम केबल के दो रोल लेकर एक ट्रक झुंझुनू से चूरू की तरफ जा रहा था। नयासर बस स्टैंड पहुंचने से पहले बैरिंग खराब होने से ट्रक का एक पहिया निकल गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत की बाड़ में जा धंसा। चालक केबल के नीचे दब गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पुलिस थानाधिकारी मदन कड़वासरा तथा टीआई वीरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से केबल के रोल उतरवाए गए। बाद में केबिन काटकर चालक का शव निकलवाया गया। चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई।