डिप्टी CM के घर रेड के बाद दर्जनभर IAS अफसरों के तबादले

नई आबकारी नीति को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की तरफ से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 21 स्थानों पर की गई;

Update: 2022-08-20 08:39 GMT

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की तरफ से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 21 स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई के बाद गवर्नर द्वारा दर्जनभर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। दर्जन भर आईएएस अफसरों का तबादला एक साथ किए जाने से ब्यूरोक्रेट में हड़कंप मच गया है।

 दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर आईएएस उदित प्रकाश राय के खिलाफ केंद्रीय मंत्रालय को हाल ही के दिनों में कार्यवाही के लिए सिफारिश की गई थी। इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत अन्य स्थानों पर नई आबकारी नीति को लेकर हुई छापामार कार्यवाही के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर ने देर रात दर्जनभर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। उपराज्यपाल की ओर से जारी की गई तबादला सूची में आईएएस अफसर उदित प्रकाश राय के अलावा जीतेंद्र नारायण, गरिमा गुप्ता, विवेक पांडे एवं अनिल कुमार सिंह जैसे कई बड़े आईएएस अफसर शामिल हैं। आईएएस शूरवीर सिंह, आशीष एम, विजेंद्र सिंह रावत, कृष्ण कुमार, कल्याण सहाय मीणा एवं सोनल स्वरूप तथा हेमंत कुमार के भी तबादले किए गए हैं।

Tags:    

Similar News