हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़ में शहीद सचिन की अर्थी को DM - SSP ने दिया कंधा
कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव तथा बेटे का मुकाबला करते हुए शहीद हुए कांस्टेबल सचिन राठी का शव जब गांव में पहुंचा
मुजफ्फरनगर। कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव और उसकी ग्राम प्रधान पत्नी तथा बेटे का मुकाबला करते हुए शहीद हुए कांस्टेबल सचिन राठी का शव जब गांव में पहुंचा तो अपने लाल को विदाई देने के लिए भारी जन समूह उमर पड़ा। जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गांव में पहुंचकर शहीद कांस्टेबल के शव पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए उसे अपनी श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान , पूर्व विधायक उमेश मलिक , पूर्व मंत्री योगराज सिंह समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक संगठनों के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने लाल को शहीद हुआ देखकर भाव विभोर हो गए।
बुधवार को कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर का मुकाबला करते हुए शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल सचिन राठी का शव उसके पैतृक गांव शाहडब्बर में पहुंचा। जहां कांस्टेबल की अंतिम यात्रा की तैयारी पहले से की गई थी। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य आला अफसरों ने शहीद हुए कांस्टेबल को सलाम करते हुए उसे अंतिम विदाई दी। जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद हुए कांस्टेबल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीद हुए वीर जवान सचिन राठी के पिता और माता तथा बहन के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें धीरज बनाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पुलिस और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान , पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह के अलावा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों के अलावा भारी संख्या में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीद हुए सचिन कांस्टेबल राठी के अर्थी को कंधा भी दिया। जिस समय सचिन राठी की अंतिम यात्रा उसके घर से शमशान घाट के लिए रवाना हुई तो उसे वक्त मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे और अपने लाल की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे थे।