संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम SSP ने सुनी समस्याएं- अफसरों को हिदायत...
कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सदर तहसील परिसर में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंपकर पब्लिक की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर गर्मी से राहत के लिए पब्लिक के बीच ठंडे शरबत का वितरण किया गया।
शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों- कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
जिलाधिकारी अरविंद वल्लप्पा बंगाली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा इस दौरान समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अभिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। भीषण गर्मी व हीट वेव से राहत के लिए तहसील सदर में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय लोगों को ठंडा शरबत वितरित किया गया।