तहसील दिवस में डीएम एसएसपी ने सुनी समस्याएं- अफसरों को दी हिदायत
फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन्हें संबंधित अफसरों को सौंपकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।;
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज जानसठ तहसील परिसर में आयोजित किए गए तहसील दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और उन्हें संबंधित अफसरों को सौंपकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
शासन के निर्देश पर जानसठ तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित किए गए तहसील दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने करते हुए तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुना।
पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके शिकायती पत्र संबंधित अफसरों को सौंपे और हिदायत दी कि सौंपी गई शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि निस्तारण की जानकारी पीड़ित को भी उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील के अफसरों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि तहसील दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का गंभीरतापूर्वक समाधान किया जाना अफसरों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अफसर मौके पर जाकर सौंपी गई शिकायत की निष्पक्ष जांच करें और समय अवधि के भीतर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगियां, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, उप जिलाधिकारी जानसठ, क्षेत्राधिकारी भोपा, क्षेत्राधिकारी जानसठ के अलावा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।