जेल पर डीएम एसपी का छापा-माफिया मुख्तार की बैरक की ली गई तलाशी

माफिया मुख्तार की बैरक समेत अन्य अनेक स्थानों की सघनता के साथ तलाशी कराई।

Update: 2022-08-01 08:01 GMT

बांदा। जिला कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के साथ भाई अफजाल अंसारी द्वारा की गई तकरीबन 1 घंटे की मुलाकात के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा एडिशनल एसपी ने देर रात तीन थानों की फोर्स के साथ जिला कारागार पहुंचकर माफिया मुख्तार की बैरक समेत अन्य अनेक स्थानों की सघनता के साथ तलाशी कराई। जांच में के दौरान जब कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली तो सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वापस लौट गए।

जिला कारागार में बंद मुख्तार अंसारी समेत अन्य बैंरकों की सघनता के साथ तलाशी कराने के लिए रविवार की देर रात जिलाधिकारी अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अपने साथ एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा तथा तीन थानों की फोर्स को साथ लेकर बांदा जिला कारागार पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों को तीन थानों की फोर्स के साथ आया देखकर कारागार प्रशासन में हडकंप मच गया। डीएम और एसपी ने तकरीबन 1 घंटे तक साथ आई फोर्स के माध्यम से माफिया मुख्तार अंसारी की बैरक समेत अन्य कई स्थानों पर सघनता के साथ तलाशी कराई। तकरीबन घंटे भर तक की गई जांच के दौरान जब कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली तो पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी फोर्स के साथ वापस लौट गए।

एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया है कि जिला कारागार में सब कुछ ठीक-ठाक मिला है और वहां पर सब कुछ सह कुशल चल रहा है। उन्होंने बताया कि देर रात की गई जिला कारागार की जांच पड़ताल रूटीन चेकिंग का हिस्सा थी। कारागार में कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News