12 घंटे में हत्या व फर्जी लूट का खुलासा- हत्यारोपी को भेजा कारागार

हत्यारोपी पति ने हत्या की घटना को छुपाने के मकसद से फर्जी लूट की साजिश रची थी

Update: 2022-12-31 14:37 GMT

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना हापुड नगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 12 घंटे फर्जी लूट व हत्या की घटना का खुलासा किया है। हत्यारोपी पति ने हत्या की घटना को छुपाने के मकसद से फर्जी लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि कल दिनांक 30.12.2022 को समय करीब 20.00 बजे थाना हापुड़ नगर पुलिस को एक व्यक्ति (मृतका का पति) द्वारा सूचना दी कि निजामपुर कट के पास पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा मेरे व मेरी पत्नी के साथ लूट करने के उद्देश्य से मेरी पत्नी की हत्या कर दी है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा मात्र 12 घन्टे में फर्जी लूट व हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम विकास शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी आनन्द विहार थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं जिस दवा कम्पनी में नौकरी करता हूँ, उस दवा कम्पनी में मेरे अधीन एक लडकी काम करती है। जिससे मैं प्यार करता हूँ। इस बात को लेकर मेरी पत्नी से कई बार कहासुनी हुई थी तथा अपनी पत्नी को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए दिनांक 30 दिसम्बर 2022 को मोदीनगर से अपनी क्रेटा गाडी एचपी 93 9033 से अपनी पत्नी को उसके मायके हापुड लाने की बात कहकर रास्ते में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हापुड नगर मय पुलिस टीम व एसओजी प्रभारी मय टीम शामिल रही।

Tags:    

Similar News