खुलासा- लाखों के जेवरात बरामद- मुठभेड़ में बदमाश हुए लंगड़े
पुलिस ने चोरी के अभियोगों का खुलासा करते हुए बावरिया गैंग के 2 शातिर चोरों को दौराने पुलिस मुठभेड घायल कर दबोचा है
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना बुढाना पुलिस ने चोरी के अभियोगों का खुलासा करते हुए बावरिया गैंग के 2 शातिर चोरों को दौराने पुलिस मुठभेड घायल कर दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किये गये पीली व सफेद धातु के लगभग 2.5 लाख रुपये के आभूषण, 42 हजार रुपये नगद, 01 चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये।
ज्ञात हो कि दिनांक 07.09.2024 को वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को सूचना दी गयी कि कस्बा बुढाना स्थित उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा 25000 रूपये चोरी कर लिये गये, इस सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मु0अ0स0 371/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था साथ ही दिनांक 09.10.2024 को वादी द्वारा थाना बुढाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम इटावा में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोडकर सोने चाँदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है, इस सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मु0अ0स0 422/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया। उक्त दोनों अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु थाना बुढाना पर टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 11.10.2024 को जब कांधला बुढाना मार्ग गैस गौदाम के पास थाना बुढाना पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से बाल-बाल बची तथा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गये। दोनों बदमाशों के कब्जे से चोरी किये गये व मु0अ0स0 371/2024 धारा 303(2) बीएनएस एवं मु0अ0स0 422/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस से सम्बन्धित लगभग 2.5 लाख रुपये के सफेद व पीली धातू के आभूषण, 42 हजार रुपये नगद व 01 चोरी की मोटरसाइकिल एवं दो अदद तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। आरोपियों का नाम गडानी उर्फ बन्टी पुत्र जगदीश निवासी हैदरनगर थाना भोजपुर जनपद हापुड और काले पुत्र शीशपाल निवासी डबारसी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद है। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार देते हुए उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।