DIG-SSP ने पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गश्त- दिये यह निर्देश
इस दौरान अधीनस्थों को निर्देश दिये गये और आलाधिकारियों द्वारा त्यौहारों को प्रेम के साथ मनाने की अपील की गई।;
सहारनपुर। डीआईजी सुधीर कुमार व एसएसपी विपिन टाडा ने आलाधिकारियों के साथ ईद-उल-अजहा एवं कांवड़ यात्रा त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त किया। इस दौरान अधीनस्थों को निर्देश दिये गये और आलाधिकारियों द्वारा त्यौहारों को प्रेम के साथ मनाने की अपील की गई।
डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा एवं पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह द्वारा घंटा घर से पैदल गश्त शुरू होकर गंगोह नकुड बस स्टैंड, थाना कुतुबशेर, दर्पण सिनेमा, कल्पना सिनेमा एवं मेला गुगाहल रोड से निकलता हुआ आखिर में ईदगाह पर समाप्त हो गया। इसी दौरान डीआईजी व एसएसपी द्वारा पैदल गश्त कर थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा डीआईजी व एसएसपी द्वारा लोगों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
इस मौके पर डीआईजी सुधीर कुमार सिंह एवं एसएसपी विपिन टाडा द्वारा कहा गया कि ईद-उल-अजहा एवं कांवड़ यात्रा सभी लोगों का पर्व है इसलिए सभी त्यौहार आपस मे मिलजुलकर प्रेम के साथ मनायें। अगर कोई व्यक्ति कानून को हाथ में लेगा तो उसके हाथ में हथकड़ी होगी और जेल की सलाखों की हवा खायेगा।