DGP ने दिया साहस और कर्तव्य परायणता का इनाम- जान बचाने वाले सम्मानित
पीआरवी पुलिस कर्मियों को उनके साहस एवं कर्तव्य परायणता के लिए 5000 रुपए का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है
मुजफ्फरनगर। पुलिस महानिदेशक ने अपनी जान पर खेलकर गंग नहर में कूदे व्यक्ति की जान बचाने वाले पीआरवी पुलिस कर्मियों को उनके साहस एवं कर्तव्य परायणता के लिए 5000 रुपए का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
राजधानी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने पिछले दिनों जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में बह रही गंग नहर के पुल से पानी में छलांग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को अपनी जान पर खेलते हुए बचाने वाले पीआरवी 2232 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। डीजीपी ने आरक्षी पंकज भाटी, आरक्षी अशोक कुमार एवं आरक्षी दिनेश कुमार के साहस और कर्तव्य परायणता की जमकर प्रशंसा करते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को 5-5 हजार रुपए की धनराशि इनाम में देकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। डीजीपी के हाथों सम्मान पाएं तीनों पुलिसकर्मी अब खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
दरअसल पिछले दिनों भोपा थाना क्षेत्र के इलाके में बह रही गंगनहर के भीतर एक व्यक्ति ने जान देने के इरादे से पानी के भीतर छलांग लगा दी थी। मौके पर गश्त करते हुए घूम रहे पीआरवी 2232 पुलिसकर्मियों को जब उक्त व्यक्ति के पानी में कूदने का पता चला तो आरक्षी पंकज भाटी, अशोक कुमार एवं दिनेश कुमार अपनी जान की परवाह किए बगैर गंग नहर के भीतर कपड़ों समेत कूद गए और पानी में डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाल कर लाए और उसके पेट में भरे पानी को निकालने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां किए गए उपचार से वह ठीक हो गया तो उसे घर भेज दिया गया।