DG प्रशांत ने की प्रेस वार्ता- बताया कैसे हुआ अतीक के बेटे का एनकाउंटर

शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने डीजीपी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता की।

Update: 2023-04-13 10:06 GMT

लखनऊ। अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने डीजीपी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता की।

डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। 24 फरवरी को एक बड़ी घटना प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसमें किए अतीक अहमद के खिलाफ गवाह उमेश पाल की गाड़ी सवार कुछ बदमाशों ने फायरिंग और बम फेंक कर हत्या कर दी थी। इसमें पुलिस के दो बहादुर साथी भी, जो उसकी सुरक्षा में तैनात थे, शहीद हो गए थे। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि उस समय से यूपी पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया था। समय-समय पर इसमें कार्यवाही करते रहे। इस घटना के संबंध में 5 लोग पहचाने गए थे। उन पर पहले स्थानीय स्तर पर फिर पुलिस महानिदेशक के स्तर पर तथा उसके बाद शासन स्तर पर पांच लाख का इनाम किया गया था ।

डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराधी जिन पर 5 लाख के नाम घोषित हुए थे, उसमें अरमान, असद, गुड्डू, शामिल थे। डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार ने कहा कि लगातार हमारी एसटीएफ और पुलिस की टीमें इस महत्वपूर्ण घटना के अभियुक्तों को पीछा करने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा जैसा कि आप सभी अवगत हैं, इस घटना के संबंध में पुलिस वारंट लेकर साबरमती जेल से अतीक अहमद तथा बरेली जेल से अशरफ को जो कि इस घटना के साजिशकर्ता है, उनको लाया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को गोपनीय सूचना थी कि अतीक अहमद और अशरफ को जेल से लाने के दौरान पुलिस पर हमला करके इनको छुड़ा सकते हैं। इसी के मद्देनजर विशेष टीमें अतीक और अशरफ के साथ लगाई गई थी । आज लगभग साढ़े 12 से 1 बजे के बीच एक सूचना के आधार पर जब कुछ लोगों को घेराबंदी की गई तो उस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली और ऑपरेशन मे हमारी एसटीएफ की टीम के इस एनकाउंटर में असद पुत्र अतीक तथा गुलाम पुत्र मकसूद के रूप में हुई। इस पूरे ऑपरेशन को हमारी एसटीएफ की टीम ने अंजाम दिया है। हमारी टीम में जो शामिल रहे हैं डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार, डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह ने किया है। उन्होंने कहा कि इस टीम में एक निरीक्षक, दो सब इंस्पेक्टर, 5 मुख्य आरक्षी व 2 कमांडो भी शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News