युवकों को छोड़ने की एवज में पैसों की डिमांड- दरोगा और 3 सिपाही सस्पेंड

चौकी में बिठाए गए युवकों को छुड़ाने के लिए पहुंचे परिजनों से पुलिस द्वारा पैसों की डिमांड की गई।

Update: 2023-09-10 08:04 GMT

मैनपुरी। गाड़ी और ड्राइवरी को लेकर हुए झगड़े में पकड़कर चौकी पर लाये गये चार युवकों को छोड़ने की एवज में पैसों की डिमांड पूरी नही होने पर युवकों को जेल भेजने वाले चौकी इंचार्ज एवं तीन सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। चारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश भी एसपी द्वारा दिए गए हैं। दरअसल बेवर थाना क्षेत्र के नवीगंज चौकी क्षेत्र गांव के रहने वाले आदेश उर्फ पंछी कठेरिया का अपने पड़ोसी विनय कठेरिया के साथ गाड़ी और ड्राइवरी के मामले को लेकर झगड़ा हो गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चौकी पुलिस दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को अपने साथ लेकर चौकी आ गई थी।

चौकी में बिठाए गए युवकों को छुड़ाने के लिए पहुंचे परिजनों से पुलिस द्वारा पैसों की डिमांड की गई। जब परिजन बताऐ गये पैसों का इंतजाम करके चौकी में पहुंचे तो आरोप है कि पुलिसकर्मियों की डिमांड 40 हजार रुपए तक पहुंच गई। परिजनों ने जब इतने रुपए देने में असमर्थता जताई तो आरोप है कि पीड़ित आदेश और उसके भाई के पुलिस कर्मियों ने कपड़े उतरवाये और वहां पर रखे पटटे एवं बेल्ट से दोनों की जमकर पिटाई की।


इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लड़ाई झगड़े की धाराओं में उनका चालान कर दिया। जमानत पर छुड़ाकर लाये गए युवकों के इस मामले की शिकायत एसपी से की गई। पुलिस अधीक्षक ने भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच सीओ भोगांव सुनील कुमार से कराई। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज आदेश भारद्वाज, सिपाही करतार सिंह, लोकेंद्र सिंह एवं सुबोध कुमार तोमर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड किए गए चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ अब पुलिस अधीक्षक द्वारा विभागीय कार्रवाई कराई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News