कर्ज से लदे बैंक के फ्रेंचाइजी ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

कर्ज से लदे इंडियन बैंक के फ्रेंचाइजी ने तमंचे से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली;

Update: 2021-05-27 12:51 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में आज कर्ज से लदे इंडियन बैंक के फ्रेंचाइजी ने तमंचे से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुरारा निवासी ओमप्रकाश प्रजापति इंडियन बैंक की फ्रेंचाइजी चलाता था। आज दोपहर में वह अपनी दुकान बंद करने के बाद घर गया था। तथा वहां से भौली रोड में बने शमशान घाट गया तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना दी ।

पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News