रेड डालने गई महिला एसएचओ की मौत- वापसी में ऐसे गई जान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हरियाणा पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।

Update: 2023-04-29 09:50 GMT

चंडीगढ़। अपनी टीम के साथ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रेड डालने के लिए गई महिला एसएचओ की जीप वापसी में एक ट्रक के साथ टकरा गई। इस हादसे में एसएचओ की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के वर्धा में हुए इस हादसे में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को महाराष्ट्र के वर्धा में हुए एक सड़क हादसे में हरियाणा के पंचकुला महिला थाने में तैनात एसएचओ नेहा चौहान की जान चली गई है। वह अपनी पुलिस टीम के साथ एक मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रेड करने के लिए गई थी। जब वह वापस लौट रही थी तो हरियाणा पुलिस की जीप वर्धा में एक ट्रक के साथ टकरा गई। इस हादसे में पुलिस जीप का ड्राइवर और महिला एसएचओेें नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि टीम के अन्य सदस्यों की हालत ठीक होना बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब जीप का ड्राइवर बराबर में चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते हुए आगे निकल रहा था। इसी दौरान पुलिस की जीप बराबर से होकर गुजर रहे ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठी महिला एसएचओ नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के थोड़ी देर बाद ही एसएचओ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हरियाणा पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News