फटा सिलेंडर-पांच जिंदा जले

तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर से लगी आग की चपेट में आकर धर के मुखिया समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई

Update: 2021-03-15 05:59 GMT

किशनगंज। तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर से लगी आग की चपेट में आकर धर के मुखिया समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी घर के मुखिया की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सोमवार की तडकें किशनगंज की सलाम कॉलोनी निवासी परिवार का मुखिया अपने काम धंधे पर जाने के लिए तैयार हो रहे था। परिवार के मुखिया के पत्नी खाना बनाने में जुटी हुई थी। इसी दौरान रसोई घर में रखें गैस सिलेंडर में धमाका हुआ और आग लग गई। आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया। गृह स्वामी और चार बच्चे आग की लपटों के बीच बुरी तरह से घिर गये। आग लगी देखकर मौके पर जमा हुए लोगों में से कोई भी लपटों से धिरे घर के मुखिया व बच्चों को बचाने का साहस नही कर सका। जिससे घर के मुखिया समेत आग की लपटों में 4 बच्चे जिंदा जल गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई घर के मुखिया की पत्नी को सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती कराई गई। घर के मुखिया की पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। गौरतलब है कि गोपालगंज में इससे पहले आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए थे। यह घटना बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लगने की वजह से हुई थी। घटना जिले के कुचायकोट के बखरी टोला में घटी थी। ग्रामीणों के अनुसार बकरीद साह अपने परिवार के साथ फूंस की झोपड़ी में सो रहा था। इस दौरान झोपडी धंू-धूं कर जलने लगी। जब तक परिवार के सदस्य नींद से जागे तब तक आग की चपेट में आ जाने से 4 लोग जिंदा जल गए। ग्रामीणों ने किसी तरह बकरीदन साह की एक नवजात सहित दो पुत्रियों व एक पुत्र को इलाज के लिए भेजा था।

Tags:    

Similar News