साईबर हैकर चढ़े पुलिस के हत्थे- ऑनलाइन की करोड़ों की ठगी

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले साईबर हैकरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

Update: 2021-02-19 16:46 GMT

महाराजगंज। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले साईबर हैकरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास विभिन्न प्रदेशों के आधार कार्ड, बाईक, आईफोन आदि बरामद किये हैं। अब तक आरोपी करोड़ों की ठगी कर चुके हैं।

एसपी महाराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा साईबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज साइबर सेल टीम व कोतवाली पुलिस ने दो शातिर साईबर हैकर को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की। संयुक्त टीम ने मऊपाकड़ चिउरहा मोड़ से अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विशाल यादव व आकाश यादव बताये हैं। विशाल यादव ने बताया कि वह 2 वर्षों से अपने साथी आकाश यादव के साथ ऑनलाइन हैकिंग से आपराधिक कार्य में लिप्त है। विशाल ने बताया कि बीबीडी लखनऊ से बीसीए कर रहा है। उसने बताया कि उसने यूट्यूब से ऑनलाइन हैकिंग सीखी है तथा बग हंटिंग का कोर्स भी किया है। उसने बताया कि वह ई-काॅमर्स कंपनियों के वेब पेज के सोर्स कोड में बग एरर खोजता था। एरज मिलने के बाद ई काॅमर्स में फर्जी इमेल आईडी व डिस्पाॅसबल मोबाइल नं. से खाता बनाकर कंपनी के रियल वेल्यू को कमांड देकर चेंज कर वास्तविक मूल्य को कम करके पेमेंट करते हैं। उसके बाद उस आर्डर को खरीदने व पेमेंट करने के बाद उस आर्डर को केंसिल कर देते हैं। तत्पश्चात उनके खाते में चेंज किया हुआ वैल्यू कम वैल्यू से अधिक वास्तविक मूल्य अपने खातों में मंगा लेते हैं। इस तरह से लाखों रूपयों की हेरा-फेरी तथा ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी करके 60 से 70 लाख रूपये अपने खाते में मंगवा लेते हैं।

आधार कार्डों के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि वह अपने साथी आकाश यादव के साथ मिलकर फर्जी मोबाइल नंबरों से रजिस्ट्रेशन तथा ई-वालेट बनाते हैं, फिर फ्लिपकार्ट पर मोबाइल तथा तथा ईमेल के माध्यम से बताते हैं कि आर्डर किया हुआ आईटम नहीं मिला है, सिर्फ बंद खाली डब्बा प्राप्त हुआ है। उसके बाद फ्लिपकार्ट के वेरिफिकेशन में एक आईडी की आवश्यकता होती है। इसी आईडी के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करते हैं। आधार कार्ड ईमेल से भेजने के बाद फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा मेरे किये हुए आर्डर को जितना उसका मूल्य होता है, मेरे फ्लिपकार्ट ईबालेट में कैशबैक बाउचर प्राप्त हो जाता है। उसके बाद उस बाउचर से अलग-अलग फ्लिपकार्ट आईडी बनाकर खरीदारी की जाती है। इस तरह से उन्होंने लाखों की अवैध उगाही की है।

आधार कार्ड की उपलब्धता के संबंध में पूछा गया तो बताया कि भिन्न-भिन्न कार्ड राहुल जो लेहड़ा बाजार का रहने वाला है तथा ब्लाॅक में काम करता है, वह स्क्रीन शाॅट लेकर उपलब्ध कराता है। आकाश ने बताया कि वह और विशाल दोनों एक साथ काम करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 आईफोन, 1 स्मार्ट फोन, 23 विभिन्न प्रदेशों के आधार कार्ड, वाईफाई कनेक्टर, बाईक आदि बरामद किया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में साइबर सैल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत, थाना कोतवाली महाराजगंज निरीक्षक परमाशंकर यादव, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल प्रफुल्ल कुमार यादव, कांस्टेबल आलोक पांडेय, सत्येन्द्र मल्ल, थाना कोतवाली महाराजगंज के उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार सिंह, हैड कांस्टेबल रमेश चन्द्र, रमेश यादव, कांस्टेबल राजीव कुमार, ज्योत्सना त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल गुंजन यादव शामिल रही।

Tags:    

Similar News