साइबर सेल ने ठगी का शिकार 2 लोगों के खाते में वापस कराई उनकी धनराशि
साइबर अपराध करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए मुजफ्फरनगर के साइबर सेल ने 2 लोगों के रुपए वापस उनके खाते में कराकर मदद की
मुजफ्फरनगर। साइबर अपराध करने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए मुजफ्फरनगर के साइबर सेल ने 2 लोगों के रुपए वापस उनके खाते में करा कर मदद की है।
गौरतलब है कि यादेश सैनी निवासी गली नं0 - 9/1 लालबाग, अंकित बिहार थाना नई मण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर कुल 43,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है।साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए IP PAY व सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा कुल धनराशि 43,000 रूपये में से धनराशि 33,000 रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
इसके साथ ही महबूब अली पुत्र जरीफ अहमद निवासी दधेडू कंला थाना चरथावल, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा रिमोट एक्सिस ऐप डाउनलोड कराकर 16,823 रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रीचार्ज ( Freecharge) एंव एयरटेल पैमेंट बैंक (Airtel Payment Bank) को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 16,823 रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।