एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश ढेर
हल्ला बोल के बीच यूपी एसटीएफ के साथ पुलिस हुई पुलिस मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान मारा गया।
लखनऊ। योगी सरकार के बदमाशों के खिलाफ चल रहे हल्ला बोल के बीच यूपी एसटीएफ के साथ पुलिस हुई पुलिस मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान मारा गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस से मुकाबला करने वाले बदमाशों की खैर नहीं चल रही है। इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि प्रतापगढ़ का रहने वाला गुफरान, जिस पर सवा लाख रुपए का इनाम घोषित है, किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। यूपी एसटीएफ को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने कौशांबी जनपद के मंझनपुर के पास गुफरान को घेर लिया।
पुलिस के द्वारा घेराबंदी होते गुफरान ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में यूपी एसटीएफ ने भी ( UP STF ) फायरिंग की। इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान मूल रूप से शहर कोतवाली प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले गुफरान के रूप में हुई। गुफरान पर जहां शासन से एक लाख रूपये का इनाम घोषित था तो वही सुल्तानपुर में भी एक मामले में उस पर 25 हजार रूपये का इनाम चल रहा था। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गुफरान हत्या और डकैती के कई मामलों में वांछित चल रहा था।