पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

Update: 2020-12-24 10:20 GMT

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में गुरूवार को पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।  

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रखा है। पुलिस तड़के क्षेत्र में चक्रमण कर रही थी कि उसे पुराना फाफामऊ निवासी वांछित अपराधी राजा बाबू सरोज के गंगा कछार में होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबन्दी किया। घेराबन्दी को तोडने के प्रयास में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लग गयी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल का एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि पुलिस को अपराधी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने 16 दिसंबर की घटना में मनीश कुमार की हत्या करने की बात स्वीकार किया है। पुलिस इससे और भी मामलों में पूछताछ कर रही है। उन्होने बताया कि इसके खिलाफ अलग अलग थानों में नौ आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने अपराधी को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News