एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार किया बदमाश अस्पताल से फरार

एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार किए गए बच्ची के अपहरणकर्ता को पुलिस थामकर नहीं रख पाई।

Update: 2022-12-13 06:11 GMT

अमरोहा। एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार किए गए बच्ची के अपहरणकर्ता को पुलिस थामकर नहीं रख पाई। अस्पताल में भर्ती कराया गया बदमाश लंगड़ा होने के बावजूद पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी, एक दरोगा तथा 2 सिपाही सस्पेंड कर दिए गए हैं। बदमाश की फरारी से एनकाउंटर की सत्यता पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है शायद फरार हुए बदमाश को दिखावटी गोली मारी गई थी।

जनपद अमरोहा की पुलिस एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किए गए बदमाशों को भी संभाल कर नहीं रख पा रही है। रहरा पुलिस और एसओजी तथा सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया एक बच्ची का अपहरणकर्ता बदमाश अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हो गया है। उसकी देखरेख में एक दरोगा दो सिपाही को अस्पताल में तैनात किया गया था। इसके बावजूद 50000 रूपये का इनामी एवं नाबालिक बच्ची का अपहरण कर छोडने की एवज में 40000 रूपये की फिरौती मांगने वाला बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब रहा। फरार हुए बदमाश धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान खान पुत्र हरकेश निवासी खानाबदोश को एसओजी, सर्विलांस टीम और रहरा पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग के अभियान पुजारी रोड पर हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक ने इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा और दो सिपाहियों के साथ थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। बदमाश हुए फरार की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देने में लगी हुई है। 50000 रूपये के इनामी और बच्ची अपहरणकर्ता बदमाश की फरारी से पुलिस के एनकाउंटर पर भी प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं। लोगों का मानना है कि केवल वाहवाही लूटने के लिए ही बदमाश के पैर में नाम मात्र को ही गोली मारी गई थी, अन्यथा लंगड़ा हुआ बदमाश फरार नहीं हो सकता था।

Tags:    

Similar News