क्राइम पर लगेगी लगाम- एसएसपी ने आरंभ कराई पुलिस चौकी

नवनिर्मित पुलिस चौकी सराय से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी।

Update: 2022-10-30 08:40 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा हाईवे एवं आसपास के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के मद्देनजर मेरठ करनाल हाईवे पर थाना फुगाना क्षेत्र में स्थापित की गई पुलिस चौकी का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर बुढाना से फुगाना के बीच स्थापित की गई नवनिर्मित पुलिस चौकी का भारी करतल ध्वनि के बीच विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि नवनिर्मित सराय पुलिस चौकी जो मेरठ करनाल हाईवे पर स्थापित की गई है, इसके शुरू होने से हाइवे से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था हासिल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मेरठ करनाल हाईवे से होकर रोजाना अनगिनत वाहन गुजरते हैं। सराय स्थित पुलिस चौकी पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी हाइवे से गुजरने वाले वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा करने के साथ मदद का काम भी करेंगे। साथ ही आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी सराय में क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढेगा।

साथ ही किसी भी फरियादी या पीडित की समस्या पर तत्काल कार्यवाही भी की जा सकेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी सराय से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी सराय पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें, जिससे कि जनपद में भयमुक्त माहौल पैदा हो। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाक्षेत्र के चौकीदारों को कम्बल वितरित किये गये, साथ ही चौकीदारों को निर्देशित किया गया कि उनके गांव व मौहल्लों में कोई भी छोटी-बडी घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चन्द्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News