अपराध पर लगेगा अंकुश- कप्तान ने किया नवनिर्मित चेक पोस्ट का उद्घाटन
पुलिस कप्तान द्वारा आज थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया।;
हापुड़। पुलिस कप्तान दीपक भूकर जनपद की कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये हर प्रयत्न कर रहे है। पुलिस कप्तान द्वारा आज थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया।
मंगलवार को जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ एवं अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये पुलिस कप्तान दीपक भूकर द्वारा आज थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौधरी पर स्थापित नवनिर्मित पुलिस चेकपोस्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोग मौजूद रहे, जिनके द्वारा पुलिस कप्तान दीपक भूकर के वर्क की सराहना की गई है। इस अवसर पर आई पब्लिक को पुलिस द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महोदय सर्वेश कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी पवन कुमार तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।