CRIME BRANCH का सिपाही वसूली करते गिरफ्तार, दारोगा समेत पांच की तलाश
पुलिस ने क्राईम ब्रांच के सिपाही व उसके साथी को फाईनेंस कंपनी से जबरन वसूली करने के मामले में अरेस्ट कर लिया।
नोएडा। पुलिस ने क्राईम ब्रांच के सिपाही व उसके साथी को फाईनेंस कंपनी से जबरन वसूली करने के मामले में अरेस्ट कर लिया। इस मामले में क्राईम ब्रांच के एक दारोगा और चार सिपाहियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम व एक्सटाॅर्शन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चन्द्र ने बताया कि विगत दिवस सूचना मिली थी कि कुछ लोगों का अपहरण कर लिया गया है और उनसे एक्सटाॅर्शन मांगा जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही थाना फेज-3 पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि नोएडा में स्थित क्राईम ब्रांच ऑफिस, जो कि लखनऊ से संचालित होता है, उसके सब इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश व पांच कांस्टेबल एक प्रकरण की जांच कर रहे थे। उक्त लोग वहां से तीन लोगों को पकड़कर लाये हैं, जिनसे दो लाख रुपये लेकर उन्हें छोड़ा गया था। बाद में उनसे तीन लाख रुपये और मांगे जा रहे थे। इस मामले में क्राईम ब्रांच के सिपाही नितिन चौधरी व उसके साथी सोनू को अरेस्ट कर लिया है। उन्होंने बताया कि बाकी फरार पांचों पुलिस कर्मियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार व एक्टाॅर्शन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोप है कि क्राईम ब्रांच के दारोगा व सिपाहियों द्वारा प्राईवेट फाईनेंस कंपनी को ब्लेकमैल किया जा रहा था। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी और उन पर जबरन वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा था। फाईनेंस कंपनी द्वारा 2 लाख रुपये तो दे दिये गये, लेकिन जब तीन लाख और देने की मांग की गई, तो उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया।