घी फैक्ट्री पर क्राइम ब्रांच की रेड- बनते मिले सभी कंपनियों के ब्रांड

छापे की जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री का मैनेजर ऋषि शर्मा मौके पर पहुंचा।

Update: 2024-01-26 06:41 GMT

जोधपुर। क्राइम ब्रांच की जयपुर टीम ने औद्योगिक क्षेत्र में घी बनाने वाली ऑलराउंडर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री के भीतर सभी ब्रांडेड कंपनियों के घी बन रहे थे। टीम को हजारों लीटर घटिया क्वालिटी का देसी एवं वनस्पति घी बरामद हुआ है।

जयपुर से पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम को जोधपुर में बड़े पैमाने पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री की मौजूदगी का पता चला था। बृहस्पतिवार की देर रात क्राइम ब्रांच की टीम के आसाराम एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तोमर के साथ विवेक विहार थाना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में संचालित की जा रही धनुश्री कंपनी पर घेराबंदी करते हुए छापा मार कार्यवाही की।

जिस समय क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की गई उस समय घी बनाने का काम चल रहा था। जांच पड़ताल के दौरान टीम को फैक्ट्री के भीतर से 4000 लीटर के लगभग देसी घी और तकरीबन 3500 लीटर सडा हुआ वनस्पति घी बरामद हुआ है ।

फैक्ट्री के कर्मचारियों से की गई पूछताछ में पता चला कि कंपनी का संचालन भजनलाल बिश्नोई द्वारा किया जाता है। छापे की जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री का मैनेजर ऋषि शर्मा मौके पर पहुंचा।

पुरी रात चली छापामार कार्यवाही में पुलिस को सभी ब्रांड के बड़ी मात्रा में घी पैक करने का प्लांट बरामद हुआ है। साथ ही अलग-अलग ब्रांड के पैकेट भी बरामद हुए हैं जिनमें घटिया क्वालिटी का घी पैक करते हुए उसे महंगे ब्रांड के पैकेट में डालकर बेचा जा रहा था। फैक्ट्री के भीतर एक ही नंबर के चार ट्रक भी बरामद हुए हैं, जिसके चलते पता चल रहा है कि फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर घालमेल करते हुए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था।

Tags:    

Similar News