सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

आज एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।;

Update: 2021-02-25 06:55 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के दुर्गागंज थाना अन्तर्गत रामनगर गांव में आज एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद सनकी पति शव को घसीटते हुए घर से दूर ले गया और एक ट्यूबवेल के समीप फेंक कर फरार हो गया। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

पुलिस ने आज यहां कहा कि राम नगर गांव निवासी बनवारी ने पत्नी मुलेमा से झगड़े व कहासुनी के बीच उसकी पिटाई कर दी। इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। बनवारी नशे का आदी है । अक्सर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट व झगड़ा किया करता था। आज सुबह भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। उसने पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद बेरहमी पति शव घर से घसीटते हुए लगभग सौ मीटर दूर एक ट्यूबवेल पर फेंककर फरार हो गया। पुलिस बनवारी की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News