कोविड स्पेशल- अधीनस्थों व पब्लिक के लिये मसीहा बने SSP- CM ने थपथपाई पीठ

कोविड के दौरान एसएसपी अजय साहनी द्वारा की किये गये सराहनीय कार्यों पर खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...

Update: 2021-05-25 15:25 GMT

मेरठ। देश में पिछले वर्ष से कोरोना संक्रमण से चहुंओर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान भी आईपीएस अजय साहनी जनपद मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। एसएसपी अजय साहनी के नेतृत्व में पुलिस ने जरूरतमंदों को खाना खिलाने की पहल की थी और दूसरी लहर में भी उन्होंने गरीबों को खाना मुहैया कराने का वर्क किया। अगर किसी व्यक्ति को खाना की आवश्यकता पड़ती है, तो वहां मेरठ पुलिस मसीहा बनकर पहुंच जाती है और उनकी भूख को मिटा देती है। हाल ही में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, पहली लहर से काफी प्रभावशाली है। दूसरी लहर के बीच लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से काफी कठिनाईयां उठानी पड़ी। जब किक्रेटर सुरेश रैना द्वारा मुख्यमंत्री को टैग करते हुए मदद मांगी थी, तो मेरठ पुलिस ने आगे आते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर 20 मिनट में मुहैया कराया था। इतना ही नहीं बल्कि एसएसपी अजय साहनी ने गरीब लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का भी काम किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिये भी अहम कदम उठाते हुए पुलिस कोविड हाॅस्पिटल तैयार किया। उत्तर प्रदेश में पहला पुलिस कोविड हाॅस्पिटल बना है। उनकी यह सराहनीय पहल है। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ दौरे के दौरान पुलिस कोविड हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया, तो वह इससे काफी खुश हुए और उन्होंने एसएसपी अजय साहनी को शाबासी देते हुए उनकी पीठ थपथपाई। रिटायर्ड शिक्षिका की तबियत खराब होने पर उनके परिजनों को लगभग एक हजार रूपये की ऑक्सीजन कैन को 7 हजार रूपये में बेचा गया था। जब एसएसपी अजय साहनी के संज्ञान मामला आया, तो उन्होंने अपनी विशेष टीम को लगाकर उन पर कार्रवाई करते हुए रूपये वापस कराकर अम्मा को मदर्स-डे पर तोहफा देने का कार्य किया। कोविड के दौरान एसएसपी अजय साहनी द्वारा की किये गये सराहनीय कार्यों पर खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...


कोरेाना संक्रमण के दौरान लगे लाॅकडाउन में गरीब लोग खाने के लिये काफी परेशान हैं। इस दौरान एसएसपी अजय साहनी ने इन लोगों को खाना मुहैया कराने के लिये भी शुरूआत की है। एसएसपी अजय साहनी के नेतुत्व में शहर के दो स्थानों बेगम पुल चौराहा, होटल ली ग्राउंड के सामने दिल्ली रोड पर गरीब मजदूरों, कामगारों, रिक्शा चालक एवं ऐसे प्रवासी मजदूर, दिहाडत्री मजदूर जो लाॅकडाउन से प्रभावित हुए हैं, के लिये प्रतिदिन सुबह व शाम दोनों समय निःशुल्क खाद्य वितरण की व्यवस्था मेरठ पुलिस द्वारा की गई है, जिसमें ऐसे समस्त जरूरतमंद परिवार एवं लोगों को निःशुल्क खाना मुहैया कराया जा रहा है। इस पहल के पहले दिन ही लगभग 2 हजार लोगों को राशन वितरित व खिलाया गया है। आपको बता दें कि मेरठ पुलिस ने कोरेाना संक्रमण की पहली लहर में भी जरूरतमंदों लोगों का खाना खिलाने की पहल की थी। पहली लहर में भी मेरठ पुलिस द्वारा कई स्थानों पर खाने के लिये रसोई चलाई थी और जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा था। थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक व कांस्टेबलों ने लोगों के लिये खाना पैक कर रही हैं। एसएसपी अजय साहनी द्वारा किये शानदार कार्य की पब्लिक सोशल मीडिया पर शेयर काफी तारीफ कर रही है।


कोरोना की दूसरी लहर से देश की जनता काफी प्रभावित हुई है। यह लहर पहली लहर से कई गुणा ज्यादा प्रभावित है। इस लहर में लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत हुई और हाॅस्पिटलों में बेड फुल रहे। पंचायत चुनाव के पश्चात पुलिसकर्मी काफी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे। इस महामारी में आईपीएस अजय साहनी द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। इस पहल की उत्तर प्रदेश में ही बल्कि देश में भी काफी प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के उपचार के लिये पुलिस लाइन में बदहाल चिकित्सालय का जीर्णोद्धार कराकर उसे पुलिस कोविड हाॅस्पिटल बनाया। उत्तर प्रदेश में यह पहला कोविड हाॅस्पिटल है। यह पुलिस कोविड हाॅस्पिटल काफी मशक्क्त के साथ अल्प समय में तैयार किया गया। फिलहाल यहां 30 बेड लगाकर एल-2 कैटेगरी का हाॅस्टिल बनाया गया हैं। कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की टेस्टिंग और रेडियोलाॅजी जांचों व दवाईयां, ऑक्सीजन, इंजेक्शन सहित कोरोना से बचाव के लिये सभी आवश्यक सुधिवधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ दौर पर आये, इसी दौरान उन्होंने पुलिस कोविड हाॅस्पिटल का भी निरीक्षण किया। सुविधाएं देखकर उन्होंने एसएसपी अजय साहनी की पहल की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।


जनपद मेरठ की सूरजकुंड निवासी राजरानी रिटायर्ड शिक्षिका को सांस लेने में प्राॅब्लम हो रही थी, परेशानी होने पर उनके परिजन घबरा गये। उन्होंने मार्किट से दो ऑक्सीजन कैन खरीदे। इन ऑक्सीजन कैन पर 499 रूपये एमआरपी लिखा हुआ था, लेकिन विक्रेता ने इन्हें 7000 रूपये में आक्सीजन कैन दी। राजरानी देवी ने मेरठ पुलिस से सहायता मांगी। एसएसपी अजय साहनी ने मामला का संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया। पुलिस ने विक्रेता पर कार्रवाई करते हुए राजरानी के सात हजार रूपये वापस कराकर मदर्स डे पर उन्हें तोहफा दिया है। विक्रेता के पास से पुलिस ने कई ऑक्सीजन कैन भी बरामद की। यह कैन काफी दामों में बेची जा रही थी। एसएसपी अजय साहनी ने अम्मा को मदर्स डे पर पैसे वापस कराकर तौहफा देने का कार्य किया है। इसकी लोग सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा कर रहे है। एक व्यक्ति ने लिखा कि मेरठ की शान एसएसपी अजय साहनी साहब। वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि सर आपके जैसे अफसर बहुत कम मिलते हैं। एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि किसी के पास भी कालाबाजारी या कोरोना संक्रमण के इलाज में आने वाली दवाओं, ऑक्सीजन कैन, बाकी सामान की कालाबाजारी की शिकायत हो तो स्थानीय थाना पुलिस से संपर्क करें। बात नहीं बने तो सीओ या एसपी सिटी कार्यालय पर लिखित शिकायत छोड़ दें।


मशहूर किक्रेटर सुरेश रैना ने 6 मई दोपहर लगभग 3ः01 बजे अपने ट्वीटर हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्वीट करके मेरठ में होम आइसोलेट अपनी नानी के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा। सुरेश रैना की नानी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं, जिनके लिये उन्होंने यह सहायता मांगी थी। अभिनेता सोनू ने दोपहर 3ः47 बजे रिट्वीट करते हुए सुरेश रैना से मरीज की डिटेल्स मांगी थी और ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी का विश्वास दिलाया था। इसी बीच मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि रैना की ट्वीट करने के 20 मिनट के अंदर ही उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा दिया गया था। सुरेश रैना ने मेरठ पुलिस को धन्यवाद करते हुए ट्वीटर कर लिखा था कि 'आपकी मुस्तैदी के लिये धन्यवाद'। जरूरत की इस घड़ी में हमारी मदद की। कृपया सुरक्षित रहें। एसएसपी अजय साहनी ने भी क्रिकेटर सुरेश रैना का ट्वीट कर लिखा था कि मेरठ पुलिस कल से ही आपके भाई विवेक के संपर्क में है, पुलिस द्वारा ऑक्सीजन का प्रबन्ध कर दिया गया है और भी कोई आवश्यकता होगी तो तुरंत उपलब्ध कराया जायेगा। 6 मई को ही लगभग 5ः37 पर मेरठ पुलिस को टैग करते हुए हिमांशु सिंघल नाम के व्यक्ति ने सुधा गोयल नाम के मरीज के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर मांगा था। उसने ट्वीटर पर मोबाइल नंबर व पता भी लिखा था। एसएसपी अजय साहनी ने उसको ट्वीट करते हुए बताया कि सहायता प्रदान की गई। जी शुक्रिया। हिमांशु सिंघल ने मदद होने पर ट्वीट कर एसएसपी अजय साहनी का धन्यवाद अदा किया। एसएसपी अजय साहनी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम संपर्क करेंगे और जो भी संभव होगा वह करेंगे। एसएसपी अजय साहनी निरंतर लोगों की मदद करने के लिये जुटे हुए हैं। उनके द्वारा किये गये कार्यों की लोग सोशल मीडिया पर प्रशंसा कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि मेरठ पुलिस निरंतर गत वर्ष से कोविड महामारी में जनहित के काम कर रही है कानून व्यवस्था ओर कोविड सार्थक ओर प्रभावी भूमिका रही है।, हृदय से आभार है इस खाकी का और आपका जो आज हम लोगों की सुरक्षा के लिए बिना अपनी जान की परवाह किये सड़कों पर हर सम्भव मदद के लिए तैयार खड़े हैं।



Tags:    

Similar News