नहीं बच पाए पुलिस की नजर से- पलक झपकते ही दोनों कर लेते थे बाइक चोरी

जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई एक बाइक, दो फर्जी नंबर प्लेट तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं।

Update: 2023-10-30 10:24 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मीरपुर पुलिस ने पलक झपकते ही बाइक चोरी करके ले जाने में महारथ हासिल कर चुके दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई एक बाइक, दो फर्जी नंबर प्लेट तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मीरापुर पुलिस द्वारा डिमडेरा रोड रजवाहे की पुलिया के पास से बाइक चोरी करने में महारथ हासिल कर चुके शाहरुख पुत्र अली हसन निवासी गांव जसड सुल्तानपुर थाना सरूरपुर मेरठ, तथा उस्मान पुत्र सफीक निवासी कासमपुरा कस्बा व थाना मीरापुर को गिरफ्तार किया है।


दोनों शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस द्वारा दिल्ली से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर बाइक के अलावा दो फर्जी नंबर प्लेट तथा दो चाकू बरामद किए गए हैं।

एसपी देहात ने पलक झपकते ही बाइक चोरी में महारथ रखने वाले दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उपनिरीक्षक धर्मवीर कर्दम, उप निरीक्षक ललित कुमार, हेड कांस्टेबल सूरज सिंह और कांस्टेबल सचिन कुमार की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।

Full View

Tags:    

Similar News