सिपाहियों ने की युवक की चौराहे पर पिटाई- लोगों का थाने पर हंगामा शुरू
दो सिपाहियों ने कहासुनी के दौरान एक युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद लोगों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।;
अमेठी। जनपद के थाना जायस पर तैनात दो सिपाहियों ने कहासुनी के दौरान एक युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद लोगों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची सीओ ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जायस इलाके के कस्बे का ओम निर्मल नाम का एक युव के रात के तकरीबन नो बजे चाय पीने के लिये चौराहे पर गया था। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रहे जायस थाने पर तैनात सिपाही राकेश और सचिन से किसी बात पर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनों सिपाहियों ने युवक की पिटाई कर दी। पिटाई की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गये। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने माफी मांगते हुए मामले का शांत कराया। माफी मांगने का चौकी प्रभारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कुछ देर बाद ही लोग उग्र हो गये और आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर थान पर हंगामा करना शुरू कर दियाा। मामले को बढ़ता देख सीओ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने समझाकर मामले को शांत कराया। तिलाई क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।