ड्रग तस्करी मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार- SIT रिपोर्ट पर..

ड्रग तस्करी मामले में कांग्रेस विधायक को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2023-09-28 06:59 GMT

अमृतसर। ड्रग तस्करी मामले में कांग्रेस विधायक को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। 8 साल पुराने मामले में की गई यह गिरफ्तारी एसआईटी की रिपोर्ट के बाद की गई है। अब एमएलए को अदालत में पेश किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ में दबिश देते हुए कपूरथला की भुलत्थ विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के लिए पंजाब की जलालाबाद पुलिस एमएलए के चंडीगढ़ सेक्टर 5 स्थित निवास पर सवरे के समय पहुंची थी।

सुखपाल सिंह खैहरा को वर्ष 2015 के एक पुराने ड्रग मामले में जांच कर रही एसआइटी की रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट देने वाली इस एसआईटी में दो एसपी शामिल रहे हैं। कांग्रेस विधायक का कहना है कि यह एक झूठा मामला था और सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस मामले में राहत दे दी है। परंतु पुलिस राजनैतिक विद्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी कर रही है।

Full View

घर में पुलिस के पहुंचने पर सबसे पहले कांग्रेस विधायक ने दबिश देने वाले सीनियर अधिकारी की पहचान पूछी जिसमें जवाब मिला कि वह जलालाबाद के डीएसपी आरके शर्मा है और कांग्रेस विधायक को वर्ष 2015 में दर्ज एनडीपीएस मामले में उनकी गिरफ्तारी करने आए हैं। इस पर एमएलए ने सर्च वारंट दिखाने को कहा। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक को जलालाबाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।



 


Tags:    

Similar News