मिल रही शिकायत तो पर एक्शन- SP ने बदले दो इंस्पेक्टर एवं कई दरोगा

निरंतर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमांडर ने दो इंस्पेक्टर तथा सात दरोगा इधर से उधर कर दिए हैं।

Update: 2023-09-21 05:24 GMT

मैनपुरी। निरंतर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमांडर ने दो इंस्पेक्टर तथा सात दरोगा इधर से उधर कर दिए हैं। कार्य क्षेत्र में बदलाव कर एसपी ने अच्छे काम करने वाले दरोगाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें अच्छे स्थान पर तैनाती दी है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दो इंस्पेक्टर एवं साथ दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। निरंतर मिल रही शिकायतों के बीच कोतवाली प्रभारी प्रदीप सेंगर को हटाकर यातायात पर भारी बनाया गया है। बेहतर काम करने वाले यातायात प्रभारी अनिल कुमार को अब शहर कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक हन्नु खेड़ा चौकी के प्रभारी सत्येंद्र सिंह को अब कुसमरा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया है। कुसमरा चौकी के मौजूदा प्रभारी नीलकमल गौतम को यहां से हटाकर अब नवीगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

नवीगंज चौकी के प्रभारी आदेश भारद्वाज को पिछले दिनों मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। बेवर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा को हन्नु खेड़ा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। विकास भारती को पड़रिया चौकी के प्रभारी पद से हटाकर रकरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

रकरी चौकी के मौजूदा प्रभारी लोकेंद्र सिंह को अब पड़रिया चौकी का प्रभार सौपा गया है। पुलिस अधीक्षक वाचक दफ्तर में तैनात मुकेश कुमार को चौकी पर भारी मोटा एवं मोटा चौकी प्रभारी बृज किशोर को भोगांव को कोतवाली में तैनाती दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News