सीओ ने विभिन्न स्कूलों की बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र किए चेक

यातायात नियमों का भी पालन करें सीट बेल्ट भी अवश्य लगाएं, नियम उलंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी

Update: 2022-12-27 13:16 GMT

गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र अधिकारी स्तुति सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र में नेशनल हाईवे और गढ़-स्याना रोड व हरोडा मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान उन्होंने टीम के साथ वाहनों की जांच की। क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि स्याना रोड पर सिंभावली के विभिन्न स्कूल की बसों की चेकिंग की गई, तो चालक के पास फिटनेस सर्टिफिकेट चेक किया गया। इसके अलावा स्कूल की बस के दस्तावेज चैक किए गए। इसी के साथ क्षेत्राधिकारी ने स्कूल बसों के चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूल समय से अपने वाहनों की फिटनेस करा लें और कर जमा कर दें। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी निर्देश देते हुए चालकों से कहा कि कोहरे के समय सावधानी के साथ वाहन चलाएं साथ ही यातायात नियमों का भी पालन करें सीट बेल्ट भी अवश्य लगाएं, नियम उलंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी

इस अभियान के बाद गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी एक स्तुति सिंह ने अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त रूप से चेतावनी दी। साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया।

Tags:    

Similar News