CM का जनपद दौरा- डीएम SSP ने निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने के साथ अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Update: 2024-11-07 09:35 GMT

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां पर की गई तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भोपा थाना क्षेत्र में 8 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने के साथ अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर लगाए गए उपकरणों का परीक्षण करते हुए मौके पर तैनात किए गए पुलिस बल को सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करने, असामाजिक तत्वों एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी बड़ी सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर की गई सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए बेरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था, सभा में वीवीआईपी और वीआईपी एवं मीडिया के लिए गैलरी, परिसर में आने-जाने के रास्ते तथा चिन्हित किए गए सभी चेकिंग पॉइंट का बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मौके पर तैनात किए गए अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों से कहा कि निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही कार्यक्रम में आने वाले लोगों की गाड़ियां पार्क की जाएं, आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सा टीम सहित एंबुलेंस भी मौके पर उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा डॉक्टर रवि शंकर समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News