स्मृति दिवस पर सीएम योगी का पुलिस को बड़ा गिफ्ट-की यह घोषणाएं
पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया
लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को गिफ्ट के रूप में कई राहतों की घोषणाएं भी की है।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परेड से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों के साथ मुलाकात करते हुए फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार एवं कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कर्मियों का वर्दी भत्ता और आवासीय भत्ता बढ़ाने का भी ऐलान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से 1000 करोड रुपए से भी ज्यादा के काॅपर्स फंड की भी घोषणा की गई।