CJM ने कारागार पुस्तकालय का किया निरीक्षण - अधीक्षक ने किया स्वागत

मुज़फ्फरनगर कारागार में संचालित नवनिर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन को एक वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Update: 2023-05-28 14:08 GMT

मुज़फ्फरनगर। आज दिनांक-28.05.2023 को कारागार में संचालित नवनिर्मित पुस्तकालय के उद्घाटन को एक वर्ष पूर्ण होने पर कारागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार जाटव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर का जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बुके देकर उनका स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। इसके उपरान्त सभी ने नवनिर्मित आधुनिक एवं सुसज्जित पुस्तकालय का निरीक्षण किया और पुस्तकों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मनोज कुमार जाटव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर द्वारा पुस्तकालय में किताबों को पढते समय कहा गया कि ‘‘नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित करने का एक सराहनीय व अनुकरणीय एवं जीवन्त उदाहरण देखने को मिला, कारागार में निरूद्ध बंदियों में अच्छी सोच-विचार उत्पन्न करने के अच्छे प्रयास से अन्य कारागारों को इस प्रयास से सीखने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बंदियों को सम्बोधित करते हुये यह भी कहा कि बंदियों द्वारा विभिन्न प्रकार की पुस्तके पढने से उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक रहती है, साथ ही बंदी अपना जेल में बिताया गया समय अच्छी प्रकार से व्यतीत कर लेते है, कारागार के अन्दर यह एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है।



Full View


 


इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि कारागार में संचालित पुस्तकालय से बंदियों की मानसिक स्थिति व सोच में परिवर्तन हुआ है, जिससे हमको और कुछ अच्छा और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। हमारा प्रयास होगा कि बंदियों के कल्याण उत्थान हेतु सकारात्मक दिशा में हमारे प्रयास और मजबूत एवं प्रभावी होंगे। तत्पश्चात जेल अस्पताल/नवगृह वाटिका का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर जेलर योगेश कुमार, उप जेलर कैलाश नारायण शुक्ला, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News