मुठभेड़ में गौकशों ने चखा पुलिस की गोली का पीतल- दोनों हुए लंगडे
गौतस्करों एवं गौकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुढाना पुलिस की चेकिंग के दौरान शातिर गौकशों के साथ मुठभेड़।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर गौतस्करों एवं गौकशों के खिलाफ चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान के अंतर्गत बुढाना पुलिस की चेकिंग के दौरान शातिर गौकशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने की कोशिश में दोनों गौकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। लंगड़े हुए दोनों गौकशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस के अलावा गोकशी करने के उपकरण, अवैध असलहा तथा कारतूस बरामद किए गए हैं।
शनिवार का दिन आज दो गौकशों के लिए काला शनिवार साबित हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, उप निरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल बलजीत सिंह, कृष्णवीर, अंकित, तेजेंद्र, राजीव अत्री, प्रेमचंद एवं विनय की गौकशों के साथ उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर जंगल में गोकशी कर रहे आरोपियों की घेराबंदी कर उनकी गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची थी। पुलिस को देखते ही गोकशी करने में लगे लुकमान पुत्र गयूर तथा आबिद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए मौके से भागने का प्रयास कर रहे दोनों गौकशों का मुकाबला करना शुरू कर दिया।
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आकर दोनों गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जमीन पर गिरे दोनों को गौकशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से एक कुंटल प्रतिबंधित मांस के अलावा चार पैर खुर तथा खाल, गौकशी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। दोनों को गौकशों के पास 312 बोर का एक तमंचा एक खोखा व एक जिंदा कारतूस तथा एक मस्कट एक खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए दोनों गौकशों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।