राष्ट्रीय एकता के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बच्चों ने लगाई दौड
पुलिस लाइन से आरंभ हुई रन फॉर यूनिटी अनेक स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई।
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित किए गए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों के साथ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगाई। एसपी क्राइम ने हरी झंडी दिखाते हुए रन फार यूनिटी को रवाना किया। पुलिस लाइन से आरंभ हुई रन फॉर यूनिटी अनेक स्थानों से होते हुए पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई।
रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद की रिजर्व पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित की गई दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित की गई जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों के अलावा अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उत्साह के साथ शामिल हुए। विद्यार्थियों ने भी रन फॉर यूनिटी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एसपी क्राइम ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रन फॉर यूनिटी का आज पुलिस लाइन में आयोजन किया गया है। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देशवासियों को दिया जा रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को दूरदर्शी नेता के रूप में याद करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में देश के दोनों ही नेताओं का अतुल्य योगदान रहा है। रन फॉर यूनिटी पुलिस लाइन के आदेश कक्ष से आरंभ होकर कंट्रोल रूम, अपराध शाखा, नटराज चौराहा, मदन स्वीट्स और महिला थाना से होते हुए पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई।