2 साल से लापता बच्चा POLICE की हेल्प से सही-सलामत पहुंचा घर

दो साल पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुआ एक बालक दिल्ली में बरामद होकर सकुशल अपने घर वापस आ गया।

Update: 2020-11-25 08:24 GMT

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दो साल पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुआ एक बालक दिल्ली में बरामद होकर सकुशल अपने घर वापस आ गया।  

पुलिस ने आज यहां कहा कि शहर कोतवाली इलाके के रिसाला मंदिर के पास हरगोविंद कुशवाहा का 6 वर्षीय पुत्र राज दो जुलाई 2018 को घर के बाहर खेलता हुआ रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। काफी प्रयास के बाद भी लापता बालक का कोई सुराग नही लग सका। बीते 23 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के दरोगा अमर सिंह द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से एक वीडियो तथा पोस्ट शेयर करके लगभग 8 वर्षीय बालक को उसके परिवार से मिलाने का अनुरोध किया गया। पोस्ट देखकर ललितपुर की समाजसेवी संस्था विजन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बालक को पहचान कर अविलंब उनके अविभावकों से संपर्क साधा।

माता-पिता द्वारा बालक की पहचान होते ही पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डैम चौकी प्रभारी सुजीत मिश्रा तथा अजमतउल्ला को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई। दिल्ली के दरोगा से संपर्क साध बच्चे को वापस लाकर परिवार से मिलाने के लगातार प्रयास किए गये लेकिन कागजी कमियों के चलते यह संभव न हो सका।

कागजी कमियों को दूर कर दिल्ली व ललितपुर पुलिस द्वारा राज को माता-पिता को सौंप दिया जाना तय हुआ और कल रात बालक राज की सकुशल घर वापसी हुयी।

Tags:    

Similar News