कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी ने की बैठक - लिया फीडबैक

इसके साथ ही सभी राज्यों के अफसर ने एक दूसरे से फीडबैक भी लिया।

Update: 2024-07-06 12:15 GMT

मेरठ। 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी ने मेरठ में चार राज्यों के अफसरो के साथ बैठक की।

गौरतलब है कि आने वाली 22 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है। हरिद्वार से दिल्ली तक मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली और गाजियाबाद के बीच कावड़ यात्रियों का भारी दबाव रहता है। इसी को देखते हुए आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार मेरठ पहुंचे। दोनों अफसर ने दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों के अधिकारियों के साथ ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की।

मेरठ के कमिश्नरी सभागार में बैठक के दौरान दोनों अफसरो ने कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करने तथा रूट डायवर्जन करने को लेकर अफसर से फीडबैक लिया। इसके साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस प्रशासन कावड़ यात्रा की तैयारी में जुटा हुआ है। कावड़ यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई और आवाज को नियमित रूप से रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के अफसर को आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही बैठक में विद्युत विभाग द्वारा कावड़ मार्ग पर लाइनों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। दोनों अफसरो के मुताबिक पूरे कावड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी होगी। इसके अलावा हेलीकॉप्टर से कावड़ यात्रियों के ऊपर फूलों की वर्षा भी की जाएगी। इसके साथ ही सभी राज्यों के अफसर ने एक दूसरे से फीडबैक भी लिया।

Tags:    

Similar News