डासना मंदिर के बाहर बवाल- पुलिस ने बजाई लाठियां- पब्लिक को दौड़ा..

पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2024-10-13 08:45 GMT

गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के बाहर 36 बिरादरियों की पंचायत को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। हजारों से भी अधिक लोगों की भीड़ के बेरिकेडिंग तोड़ते ही पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां बजानी शुरू कर दी। ताबड़तोड़ लाठी चार्ज से मौके पर मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है।

रविवार को गाजियाबाद के श्री शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर के बाहर 36 बिरादरियों की महापंचायत के आयोजन को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। 36 बिरादरियों की पंचायत को रोके जाने के लिए पुलिस द्वारा खड़ी की गई बेरिकेडिंग को जब मौके पर पहुंची हजारों लोगों की भीड़ ने तोड़कर आगे बढ़ाने की कोशिश की तो पहले से ही अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने भीड़ के ऊपर जमकर लाठियां बजानी शुरू कर दी।

पुलिस की ताबड़तोड़ लाठियां पड़ते ही मौके पर मौजूद भीड़ में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग जमीन पर गिर गए।

पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए 50 से भी ज्यादा लोगों को विरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने महापंचायत की परमिशन नहीं देते हुए जिले भर में सीआरपीसी की धारा 163 लागू कर रखी है।Full View

Tags:    

Similar News