ग्रेटर नोएडा महापंचायत में बवाल- राकेश टिकैत को टप्पल में रोका

अलीगढ़ जिला प्रशासन ने डीएम, एसपी, और एसएसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया था।

Update: 2024-12-04 09:29 GMT

नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पुलिस ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित किसान महापंचायत में शामिल होने से पहले रोक लिया। यह कार्रवाई यमुना एक्सप्रेस-वे के टप्पल थाना क्षेत्र में हुई, जब पुलिस ने उनकी कार को बीच रास्ते में रोक लिया और उन्हें जबरन बाहर निकालकर बस में बैठा लिया।

राकेश टिकैत की रोकने के बाद किसानों में आक्रोश फैल गया। रोके जाने के बाद टिकैत ने कहा, "हमें नहीं पता कि हमें कहां ले जाया जा रहा है, लेकिन यह उनका पहला ट्रायल है। अगला ट्रायल हम शाम तक दिखाएंगे। अगर हमारी मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो हम लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा करेंगे।" टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों, मजदूरों और आदिवासियों को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने किसानों से एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की अपील की।

महापंचायत को रोकने के लिए प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर किसान नेताओं की गाड़ियों को रोका और इससे यातायात में भारी जाम लगा। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने डीएम, एसपी, और एसएसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया था।

राकेश टिकैत ने रोके जाने को किसान विरोधी कदम करार देते हुए कहा कि यह संघर्ष अब आर-पार का होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे और शाम तक अगला कदम उठाने की घोषणा करेंगे। किसानों की प्रमुख मांगों में मुआवजा, भूमि विवाद और श्रमिक अधिकार शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद किसानों के बीच गुस्सा बढ़ गया है, और अब टिकैत की अगली घोषणा से आंदोलन की दिशा तय होगी।Full View

Tags:    

Similar News