फैक्ट्री से चोरी हुए जनरेटर मामले का खुलासा- अरेस्ट किये दो चोर
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी किए गए जनरेटर के पार्ट्स, बाइक रेहडा एवं अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए फैक्ट्री से चोरी हुए जनरेटर के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी किए गए जनरेटर के पार्ट्स, बाइक रेहडा एवं अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान फैक्ट्री से चोरी हुए जनरेटर के मामले का अनावरण करते हुए नगला राई से हिंडन नदी पुल के बीच दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जिनकी पहचान शाहबाज पुत्र अबरार निवासी ग्राम कुल्हेडी थाना चरथावल तथा उसी के गांव के जावेद पुत्र इरफान के रूप में की गई है। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ किए जाने पर बताया है कि नगला राई रोड पर स्थित विराट मोटो फैक्ट्री से उन्होंने 4 अगस्त की रात जनरेटर चोरी किए थे और आज हम लोग जनरेटर के पार्ट्स को अलग करके बेचने के लिए थाना भवन की तरफ जा रहे थे, कि चेकिंग कर रही पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने पहले भी थाना तितावी क्षेत्र की ट्यूबवेल से सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने चोरों के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा चोरी किए गए जनरेटर के पार्ट्स, सात रिफ्लेक्टर पाइप और घटना में प्रयोग बाइक रेहडा बरामद किया है।
एसपी सिटी ने जनरेटर चोरी के मामला का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक संदीप कुमार, उप निरीक्षक पीयूष कुमार, कांस्टेबल दीपक यादव और कांस्टेबल विवेक यादव की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।