उल्लंघन करने पर 56 के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
पुलिस ने 50 व्यक्ति नामपता अज्ञात के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया;
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले 56 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के परशुरामपुर थाने की पुलिस ने पवन वर्मा, दयाराम, विनोद, झोरई, मिट्ठूलाल तथा रूधौली थाने की पुलिस ने पंकज सिंह सहित 50 व्यक्ति नामपता अज्ञात के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन लोगों द्वारा बिना अनुमति के गाडि़यों पर पोस्टर बैनर लगाकर रैली निकाल कर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इन लोगों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 188/171 एच, के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वार्ता