डीसीएम से हुई भिड़ंत में कार सवार इंस्पेक्टर की मौत, साथी गंभीर
एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
उन्नाव। सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही डीसीएम के साथ हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार इंस्पेक्टर और उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इंस्पेक्टर की मौत हो गई। घायल हुए इंस्पेक्टर के साथी को गंभीर अवस्था के चलते इलाज दिया जा रहा है।
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह विभाग से परमिशन लेकर किसी काम के सिलसिले में हरदोई जा रहे थे। बेनीगंज के पास पहुंचते ही इंस्पेक्टर की कार की डीसीएम के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार इंस्पेक्टर समेत उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरदोई पुलिस घायल हुए इंस्पेक्टर एवं उनके साथी को लेकर लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पहुंची। जहां चिकित्सकों ने दोनों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। इलाज के दौरान इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जिससे पुलिस विभाग में शोक का साम्राज्य व्याप्त हो गया। वर्ष 1996 में पीएसी में सिलेक्ट हुए इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह मूल रूप से जालौन के मिर्जापुर गांव के रहने वाले थे। वर्ष 2021 की 2 दिसंबर को कानपुर से ट्रांसफर होकर इंस्पेक्टर को उन्नाव में तैनाती मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर उनके साथी की हालत भी चिंताजनक होना बताई जा रही है।