35 हजार का पेट्रोल भरवाकर भागा कार चालक-टोल प्लाजा का तोड़ा बैरियर

पेट्रोल पंप पर पहुंचे युवक ने अपनी कार के अलावा प्लास्टिक की कैन में तकरीबन 35 हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया

Update: 2022-03-22 11:56 GMT

बागपत। पेट्रोल पंप पर पहुंचे युवक ने अपनी कार के अलावा प्लास्टिक की कैन में तकरीबन 35 हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया और पैसे दिए बगैर कार स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। रास्ते में पुलिस ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करते हुए भागे चालक को दबोचने की कोशिश की, लेकिन वह बैरियर तोड़कर फरार हो गया।

बागपत के रमाला मिल के पास स्थित रमाला फिलिंग स्टेशन पर देर रात एक युवक कार में सवार होकर तेल डलवाने के लिए पहुंचा। युवक ने अपनी कार के भीतर प्लास्टिक की 6 कैन भी रखी हुई थी। कार के साथ युवक ने उक्त कैन में तकरीबन 35 हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल पंप जब युवक से पैसे मांगे गये तो उसने मशीन से भुगतान करने की बात कही। पंप का कर्मचारी जब मशीन लेने के लिए अंदर गया तो तेल लेने वाला युवक अपनी गाड़ी को स्टार्ट वहां से रफूचक्कर हो गया।

पेट्रोल पंप मालिक ने जब पुलिस को सूचना दी तो दौडी पुलिस ने जिवाना टोल प्लाजा पर घेराबंदी करते हुए आरोपी युवक को दबोचने का प्रयास किया, किंतु कार चालक टोल प्लाजा के बैरियर तोड़कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर रमाला एनएस सिरोही का कहना है कि घटना की जांच कर जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News