लापरवाही पर कप्तान का बड़ा एक्शन- थानेदार समेत 8 लाइन हाजिर

पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए एक थानेदार व दो दरोगाओं...

Update: 2023-11-28 05:27 GMT

बिजनौर। पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए एक थानेदार व दो दरोगाओं समेत आठ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। कई अन्य इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के भी कमांडर द्वारा तबादले किए गए हैं।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की ओर से लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के शिवाला कलां थाने के प्रभारी के साथ पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दो अन्य दरोगाओं को भी कंमाडर द्वारा लाईन में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। एक साथ आठ पुलिस कर्मियों के लाइन हाजिर होने से अब लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शिवाला कलां के थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक दीपक कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी अभिजीत, मुख्य आरक्षी चालक हेमनिधि त्यागी, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी सोमेश कुमार और आरक्षी धीरेंद्र कुमार को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है। पुलिस अधीक्षक ने शिवाला कलां थाने पर अब सर्विलांस सेल के प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह की नियुक्ति की है।

पुलिस अधीक्षक ने इनके अलावा पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर भानु सिंह को साइबर क्राइम थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इंस्पेक्टर रीता कुमारी पुलिस लाइन से हटाकर थाना धामपुर पर तैनात की गई है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर कोमल सिंह को डीसीआरबी के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीसीआरबी के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक अजीत रोरिया को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है।

Full View

इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा क्राइम ब्रांच की इन्वेस्टिंग विंग से हटाकर महिला थाने में इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त की गई है। नगीना थाने की चित्तौड़गढ़ चौकी के प्रभारी निरीक्षक नरेश पाल सिंह को यहां से तबादला कर साइबर क्राइम थाने में भेजा गया है। सिविल लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह को यहां से तबादला कर हीमपुर दीपा थाने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक शेर सिंह को कोतवाली नगर की सिविल लाइन चौकी के प्रभारी पद से हटाकर हीमपुर दीपा थाने में तैनाती दी गई है।

उप निरीक्षक अरविंद कुमार को चांदपुर शुगर मिल चौकी के प्रभारी पद से हटाकर शिवाला कलां थाने पर भेजा गया है। उप निरीक्षक अमित अमित सिंह को चांदपुर थाने से तबादला कर पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया गया है। नजीबाबाद के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार भी पुलिस लाइन भेजे गए हैं। थाना किरतपुर पर तैनात उपनिरीक्षक योगेंद्र तेवतिया को चांदपुर थाने की शुगर मिल चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News