लापरवाई पर कप्तान का एक्शन- एसपी देहात के पेशकार को किया सस्पेंड

एसपी देहात के पेशकार कीरत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2024-10-16 09:37 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के डॉक्टर विपिन ताड़ा ने लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए एसपी देहात के पेशकार को सस्पेंड कर दिया है। कप्तान की ओर से लापरवाही को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब अपने काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने एसपी देहात राकेश कुमार के पेशकार कीरत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से कीरत सिंह के खिलाफ यह कार्यवाही क्राइम रिकॉर्ड और डाटा मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर अंजाम दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार की देर रात सस्पेंड किए गए एसपी देहात के पेशकार कीरत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा जिस समय मंगलवार की रात पूरे जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं थानेदारों की वर्चुअल बैठक ले रहे थे तो उस दौरान अपराध के आंकड़ों की सूची पूरी तरह से अपडेट नहीं थे और नशे भी तैयार नहीं किए गए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए पेशकार को कड़ी फटकार लगाई और इसके बाद उन्होंने पेशकार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News