लापरवाही पर कप्तान का एक्शन- दरोगा सस्पेंड- 13 अन्य इधर से उधर

आकाश पवार और अविनाश कुमार को अब अभियोजन दफ्तर में तैनात किया गया है।

Update: 2024-10-28 09:42 GMT

हरदोई। पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के मामलों को लेकर लिए गए एक्शन में थाना सुरसा पर तैनात सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है और पुलिस लाइन तथा अभियोजन दफ्तर में तैनात 13 कांस्टेबल तबादला करके इधर से उधर भेजे हैं।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों में लापरवाही बरतने वाले सुरसा थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

आरोप है कि सस्पेंड किए गए सब इंस्पेक्टर महिला उत्पीड़न और अन्य संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में दिलचस्पी नहीं लेते हुए केवल औपचारिकता बरत रहे थे और शिकायतों के निस्तारण के नाम पर सरसरी आख्या प्रेषित करते थे।

क्षेत्राधिकारी लाइन ने भी सस्पेंड किए गए सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही के अलावा अभियोजन दफ्तर में आठ तबादले किए हैं। हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, अंकित मलिक, शैलेंद्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार, संदीप कुमार, नितिन कुमार, आकाश पवार और अविनाश कुमार को अब अभियोजन दफ्तर में तैनात किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News